当前位置:首页 >आईपीएल लिस्ट >Jio 5G के लिए चाहिए होगा रिचार्ज? कैसे मिलेगा वेलकम ऑफर और किन शहरों में है सर्विस, जानिए सब कुछ

Jio 5G के लिए चाहिए होगा रिचार्ज? कैसे मिलेगा वेलकम ऑफर और किन शहरों में है सर्विस, जानिए सब कुछ

भारत में 5G युग की शुरुआत हो चुकी है. जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सर्विसेस कई शहरों में लाइव कर दी हैं. हाल में ही Ookla टेस्ट में Jio और Airtel की 5G स्पीड भी सामने आई हैजो काफी ज्यादा है. अगर आप एक जियो यूजर हैं और उन शहरों में रहते हैं,केलिएचाहिएहोगारिचार्जकैसेमिलेगावेलकमऑफरऔरकिनशहरोंमेंहैसर्विसजानिएसबकुछजहां 5G सर्विस हैतो इसका लाभ उठा सकते हैं.कंपनी ने चार शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है.जल्द ही दूसरे शहरों के नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाले हैं. फिलहाल Jio 5G के लिए आपको अलग से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है. बल्कि आप मौजूदा रिचार्ज पर ही इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास 5G इनेबल स्मार्टफोन होना जरूरी है. आइए जानते हैं Jio 5G से जुड़े हर सवाल के जवाब. सर्विस लॉन्च करने के साथ ही एक वेलकम ऑफर भी पेश किया है. ये ऑफर उन शहरों के लिए है, जहां Jio True 5G की सर्विस लाइव हुई है. जियो 5G वेलकम ऑफर के तहत कंपनी चुनिंदा यूजर्स को 5G सर्विसेस का इनवाइट दे रही है.यूजर्स My Jio ऐप में जाकर इनवाइट चेक कर सकते हैं. इसके तहत यूजर्स को मौजूदा प्लान पर ही 1GBps की स्पीड से अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.फिलहाल Jio 5G के लिए आपको अलग से कोई रिचार्ज नहीं करना है. हालांकि, इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन जरूर हैं. इसके तहत यूजर्स के फोन में कम से कम 239 रुपये का रिचार्ज होना चाहिए. वहीं IMC 2022 में मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो के रिचार्ज प्लान्स अफोर्डेबल होंगे. ऐसा ही संकेत आकाश अंबानी ने भी दिया था.वैसे तो जियो 5G सर्विस कई शहरों में उपलब्ध होगी. फिलहाल आप इसे चार शहरों में ही यूज कर सकते हैं. जियो 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में लाइव हुई है. कंपनी की मानें तो अगले साल दिसंबर यानी 2023 के अंत तक अपनी सर्विस को लगभग पूरे देश में एक्सपैंड कर लेगी.हाल में ही Ookla ने 5G स्पीड रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक चार शहरों में जियो की स्पीड लगभग 600Mbps के आसपास रही है. दिल्ली में Jio 5G की स्पीड 598.58 Mbps रही है. वहीं कोलकाता में 482.02 Mbps, मुंबई में 515.38 Mbps और वाराणसी में 485.22 Mbps मिली है.

(责任编辑:mi वि lsg)

    推荐文章
    热点阅读