Quit Smoking: स्मोकिंग छोड़ो-40 हजार पाओ, इस शहर में लागू होगी स्कीम!
स्मोकिंग रेट को घटाने के लिए एक शहर मेंपायलट काउंसिल स्कीम का प्रस्ताव लाया गया है. जिसमें स्मोकिंग छोड़ने वालेशख्स को करीब 20 हजार रुपए कैश देने का प्रावधान है. वहीं,स्मोकिंगछोड़ोहजारपाओइसशहरमेंलागूहोगीस्कीम प्रेग्नेंट महिलाओं को इस स्कीम के तहत दोगुने पैसे दिए जाएंगे.यह स्कीम ब्रिटेन के एक शहर में लाईजा रहीहै. क्योंकि वहां कुछ समय से स्मोकिंग रेट नहीं घट रही है. स्मोकिंग के आकड़ों को देखते हुए ब्रिटेन के चेशायर ईस्ट इस स्कीम में प्रेग्नेंट महिलाओं को भी शामिल किया है.प्लान के मुताबिक, वहां स्मोकिंग छोड़ने वालों को करीब 20 हजार रुपए और प्रेग्नेंट महिलाओं के स्मोकिंग छोड़ने पर उन्हें करीब 40 हजार रुपए दिए जाएंगे. अगर यह स्कीम कारगर साबित होतीहै, तो देश के दूसरे हिस्सों में भी इसे लागू किए जाने की बात कही जा रही है.खास बात यह भी है कि अगर कोई शख्स स्मोकिंग छोड़ने का दावा करता है तो उन्हें एक टेस्ट से होकर गुजरना पड़ेगा. उन्हें खुद के दावे को साबित करने के लिए एक्सहेल्ड कार्बन मोनोऑक्साइड टेस्ट्स (exhaled carbon monoxide tests) देने होंगे.स्मोकिंग छोड़ने वाले लोगों को 20 हजार और प्रेग्नेंट महिलाओं को 40 हजार रुपए इंस्टॉलमेंट में दिए जाएंगे. चेशायर ईस्ट काउंसिल की रिपोर्ट में बताया गया है किइस बात के पुख्ता सबूत हैं कि फाइनेंशियल इंसेंटिव स्कीम्स वैसे लोगों के लिएमदद का एक कारगर तरीका है, जो स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 20 बार स्मोक करने वाले लोग स्मोकिंग पर सलाना 4.4 लाख रुपए का खर्च करते हैं. इसके अलावा 70 फीसदी लंग कैंसर के केस स्मोकिंग से ही जुड़े होते हैं. स्मोकिंग की वजह से इसके अलावा भी कई बीमारियां होती हैं.रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम के लिए करीब 1 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए गए हैं. एक कमेटी इस स्कीम को काउंसिल के सामने जुलाई में पेश करने की बात कह रही है.
本文地址:https://www.selvaexpress.in/news/869e599033.html
版权声明
本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。