当前位置:首页 >एलन रिकमैन >ज्यादा रेंज वाली Tata Nexon EV Max हुई लॉन्च, इतनी है कीमत

ज्यादा रेंज वाली Tata Nexon EV Max हुई लॉन्च, इतनी है कीमत

टाटा मोटर्स ने अपनी ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी मैक्स लॉन्च (Tata Nexon EV Max Launch) कर दी है. इसकी खासियत ये है कि ये सिंगल चार्ज में 437 किमी तक जाएगी. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने पुरानी Nexon EV के मुकाबले 30 नए फीचर भी दिए हैं. जानें इसकी कीमत और बाकी खूबियां...Tata Nexon EV Max ना सिर्फ ज्यादा रेंज देगी,ज्यादारेंजवालीTataNexonEVMaxहुईलॉन्चइतनीहैकीमत बल्कि ये फास्ट चार्ज होने में भी सक्षम है. 7.2kW एसी फास्ट चार्जर से इसको रेगुलर टाइम में 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. जबकि कमर्शियली इस्तेमाल होने वाले 50kW डीसी चार्जर से ये महज 56 मिनट में 0-80% तक चार्ज हो जाएगी.नई Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. ये मौजूदा टाटा नेक्स्न ईवी से 33% अधिक ज्यादा बैटरी कैपेसिटी है. बैटरी पैक बढ़ने के बावजूद कंपनी ने इसमें 50:50 के वजन अनुपात को बरकरार रखा है. ये गाड़ी 143 PS की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है. जबकि इसमें आपको 250 Nm का इंसटेंट टॉर्क मिलता है. ये कार 0-100 किमी की रफ्तार महज 9 सेकेंड में पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप-स्पीड भी बढ़कर 140 किमी प्रति घंटा हो चुकी है.नई Tata Nexon EV Max को कंपनी ने दो ट्रिम XZ+ और XZ+ Lux में पेश किया है. वहीं इसमें चार्जिंग के दो ऑप्शन मिलेंगे. इसकी कीमत 17.74 लाख रुपये से शुरू होगी और ये 19.24 लाख रुपये तक जाएगी. हालांकि इस कीमत में केंद्र की FAME-2 और अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी शामिल नहीं है. इसलिए अलग-अलग राज्यों में इसकी कीमत अलग-अलग होगी.नई Tata Nexon EV Max में आपको 3 ड्राइविंग मोड-इको, सिटी और स्पोर्ट मिलेंगे. वहीं इसमें Multi Mode Regen का फीचर दिया गया जिससे ड्राइवर को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के लेवल को आसानी से एडजस्ट करने में मदद मिलती है. ग्राहक 4 लेवल में से कोई एक चुन सकते हैं. इतना ही नहीं कार में ZConnect से जुड़े 8 नए फीचर मिलेंगे और कुल 48 कनेक्टेड कार फीचर मिलेंगे.Tata Nexon EV Max में कंपनी ने कमाल का ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. इसमें 4 पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है. वहीं पार्किंग के लिए हैंडब्रेक की जगह इलेक्ट्रिक पॉवर ब्रेक दिए गए हैं. कार की फ्रंट सीट वेंटिलेटेड होंगी. वहीं बैटरी को सेफ रखने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम कार में दिया गया है.Tata Nexon EV Max को कंपनी ने 3 रंग में लॉन्च किया है. ये Intensi-Teal (सिर्फ Nexon EV MAX के लिए बना ), Daytona Grey और Pristine White हैं. बाकी ये कार स्टैंडर्ड डुअल टोन में आएगी.नई Tata Nexon EV Max के साथ आपको बैटरी और मोटर पर 8 साल या 1.60 लाख KM तक की वारंटी मिलेगी. जबकि वाहन की वारंटी 3 साल या 1.25 लाख किमी तक होगी.

(责任编辑:आज की ताजा खबर)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读