राज बनकर मिला था मेहुल चोकसी, गिफ्ट किए थे नकली डायमंड-ब्रेसलेट...बारबरा ने किए बड़े खुलासे

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम मामले में आरोपी मेहुल चोकसी अभी कैरिबियाई देश डोमिनिका की पुलिस की गिरफ्त में है. मई के आखिरी हफ्ते में एंटीगुआ से फरार हुआ मेहुल चोकसी डोमिनिका में मिला. उसे भारत लाने की कोशिशें भी हो रही हैं,राजबनकरमिलाथामेहुलचोकसीगिफ्टकिएथेनकलीडायमंडब्रेसलेटबारबरानेकिएबड़ेखुलासे लेकिन इस सबके बीच एक महिला का जिक्र लगातार हो रहा है, जिसका नामबारबरा जराबिका है.बारबरा जराबिका को मेहुल चोकसी की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है, पहले मेहुल चोकसी की ओर से उसपर आरोप लगाए गए हैं. लेकिन अब बारबरा ने अपना पक्ष सबके सामने रखा है. इंडिया टुडे से खास बात करते हुए बारबरा ने मेहुल चोकसी के बारे में कई खुलासे किए.बारबरा जराबिका ने बताया कि वह मेहुल चोकसी की दोस्त थीं, मेहुल ने बारबरा को खुद का नाम ‘राज’ बताया था. बारबरा के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने पिछले साल अपनी विजिट के दौरान उनसे बात की थी. उसने दोस्ती बढ़ानी शुरू की और फ्लर्ट किया.बाद मेंउसने उन्हें डायमंड और ब्रेसलेट गिफ्ट में दिए, लेकिन वो भी नकली निकले.मेहुल चोकसी द्वारा लगाए गए किडनैपिंग के आरोपों को लेकर बारबरा ने कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उनका नाम मेहुल चोकसी के वकीलों और परिवार के लोगों ने शामिल किया है. जब से ये विवाद हुआ है, तब से वो और उनका परिवार तनाव में हैं.बारबरा की ओर से एक व्हाट्सएप चैट भी जारी की गई है, जिसमें मेहुल चोकसी का नंबर Raj New के नाम से सेव किया गया है. चैट में मेहुल की ओर से बारबरा को मनाने की कोशिश हो रही है.बता दें कि मेहुल चोकसी को डोमिनिका की पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह जमानत की अर्जी दायर कर चुका है. लेकिन उसने खुद को निर्दोष बताया है. मेहुल चोकसी की ओर से दावा किया गया कि बारबरा उसके पड़ोस में रहती थी, दोनों ही साथ में वॉक के लिए जाते थे.23 मई को लेकर मेहुल चोकसी की ओर से बताया गया कि बारबरा ने उसे पिक करने के लिए कहा, वो उसके घर पहुंचा तो 8-10 लोग वहां पर आ गए. उन लोगों ने मेहुल चोकसी के साथ मारपीट की, इस दौरान बारबरा ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की. जो लोग वहां पहुंचे उन्होंने खुद को एंटीगुआ पुलिस का सदस्य बताया और उसे लेकर चले गए.पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ का चूना लगाकर फरार हुए मेहुल चोकसी की जमानत पर मंगलवार को सुनवाई होनी है. डोमिनिका की अदालत में ये अर्जी लगाई गई है, मेहुल चोकसी ने खुद को निर्दोष कहा है और एंटीगुआ का नागरिक बताया है. भारत की ओर से भी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अभी इसमें सफलता मिलती नहीं दिख रही है.
本文地址:https://www.selvaexpress.in/news/599d599303.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

पहला सच्चा प्यार-2

अंकिता हत्याकांड: BJP ने आरोपी पुलकित आर्य के पिता को पार्टी से निकाला, भाई से भी छीना पद

पत्रकार राजदेव हत्याकांड: तीन दिन के सीबीआई रिमांड पर लड्डन मियां

बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस हाईकमान ने दी हरी झंडी

मामा की लड़की की चुदाई-1

पंजाब में कोरोना की कोई नई स्ट्रेन अभी तक नहीं मिली है- स्वास्थ्य सचिव

GAIL डायरेक्टर के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, रिश्वत लेने का आरोप

दोस्तों की दरिंदगी सुन दहल जाएगा दिल

热门文章

友情链接