दिल्ली: फर्जी कागजातों पर मुहैया कराते थे सिमकार्ड, 1099 सिम बरामद, 2 डीलर गिरफ्तार

धनु राशि2023-09-21 06:59:5421
दिल्ली पुलिस ने फर्जी कागजातों पर सिमकार्ड मुहैया कराने वाले 2 डीलरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,दिल्लीफर्जीकागजातोंपरमुहैयाकरातेथेसिमकार्डसिमबरामदडीलरगिरफ्तार099 सिम कार्ड, क्राइम में इस्तेमाल 8 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप और 11 नए ब्रांड न्यू मोबाइल फोन बरामद जब्त किए हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस फर्जी दस्तावेजों के सहारे सिम कार्ड मुहैया कराने वाले डीलरों के खिलाफ एक्शन मोड में है.दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने दिल्ली के सभी जिलों के डीएसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके के सभी मोबाइल शॉप, होटल और धर्मशालाओं की तलाशी ली जाए. जब नॉर्थ वेस्ट की दिल्ली पुलिस ने इलाके में मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले लोगों की पड़ताल शुरू की तो 2 डीलरों के बारे में पता चला.पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड मुहैया करा रहे हैं. इस सूचना पर दिल्ली पुलिस ने हैदरपुर से आयुष वाधवा और अरुण कुमार नाम के दो डीलरों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि उन्होंने जाली दस्तावेजों के इस्तेमाल कर दिल्ली से बाहर संपर्क कर सिमकार्ड जुटाए हैं. ईमेल आईडी बनाने के लिए इन सिमों का उपयोग किया गया है. इन ईमेल आईडी का उपयोग, Amazon, फ्लिपकार्ट जैसे पोर्टलों पर ऑनलाइन खरीदारी के लिए अकाउंट बनाने में होता था.आरोपी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इनका इस्तेमाल करते थे. एमआई स्टोर, सैमसंग और स्नैपडील जैसे प्लेटफॉर्म से रियायती दरों पर मोबाइल फोन मंगाते, फिर इन्हीं फोन्स को वे महंगे दरों पर बेच देते थे. दोनों ने यह भी माना है कि वे इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड को अन्य साइबर अपराधियों को भी बेच देते थे.
本文地址:https://www.selvaexpress.in/news/460a599442.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

फिर तेरी कहानी याद आई

UPSSSC Jobs: यूपी में मोहर्रिर के पदों पर निकली भर्तियां, 40 साल तक के लोग करें अप्लाई

Delhi Elections 2020: अलका लांबा ने 19 साल की उम्र में ऐसे शुरू की राजनीति

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: 10 भाई-बहनों में सबसे छोटे रियाज ने छोड़ दिया था घर, भाई के इंतकाल पर भी नहीं गया

पिया संग मेरा हनीमून

Bolpur Gang Rape : বোলপুরে নাবালিকাকে ব্ল্যাকমেল করে 'গণধর্ষণ', গ্রেফতার ৪

रॉबर्ट वाड्रा: केजरीवाल ने लगाए आरोप, मोदी ने बनाया मुद्दा, जानें कब-क्या हुआ

हवा में लटकता नारियल बताए मौसम का हाल, आनंद महिंद्रा बोले-फ्यूचर में यही काम आएगा!

热门文章

友情链接