कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने के जुर्म में सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट को 2.5 साल की जेल

मोबाइल,कोरियाकेपूर्वराष्ट्रपतिकोरिश्वतदेनेकेजुर्ममेंसैमसंगकेवाइसप्रेसिडेंटकोसालकीजेल टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वालीदक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट जे वाय लीको 2.5 साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें ये सजा भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनाई गई है. उन पर कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को रिश्वत देने का आरोप है.साल 2017 के फरवरी महीने में भी जे वाय ली को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन उनकी अपील पर तब सजा को कम करकेनिलंबित कर दिया गया था. तब कोरिया की सुप्रीम कोर्ट ने मामले को वापस सियोल हाईकोर्ट भेज दिया था,जिसने उन्हें ढाई साल की सजा सुनाई है.सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट जे वाय ली के जेल जाने से टेक की इस दिग्गज कंपनी के व्यापार परभी बड़ा प्रभाव पड़ेगा. सैमसंग के मालिक जोजे वाय ली के पिता थे, उनकीमृत्यु अक्टूबर महीने में हो गई थी. पूरी दुनिया में फैली हुई कंपनी पर नियंत्रण के लिए जे वाय ली की स्थिति भी कमजोर होगी.52 साल के ली को साल 2017 में भी 5 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तब उन्होंने कोई भी गलत काम करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनकी सजा को कम करते हुए केवल एक साल की सजा काटने के बाद ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था.चूंकि ली ने पहले ही एक साल की सजा जेल में काट ली है, इसलिए इसकी संभावना जताई जा रही हैंकि उनकी सजा में से 1 साल को कम कर दिया जाएगा. अब इस मामले को दोबारा से सुप्रीम कोर्ट ले जाया जा सकता है,लेकिन कानून के जानकारों का कहना है कि चूंकिसुप्रीम कोर्ट पहले ही इस मामले में अपना मत सुना चुकी है इसलिए इसकी कम ही संभावनाएं हैं किउन्हें सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत मिलेगी. बता दें कि जे वाय ली का नाम अंग्रेजी से पढ़ने मेंली जे-योंग (Lee Jae-Yong) मालूम पड़ता है लेकिन उसका असली उच्चारणजे वाय ली ही है.
本文地址:https://www.selvaexpress.in/news/214e599688.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

सावन जो आग लगाए-2

দেড় কিমি চওড়া গ্রহাণুটির অভিমুখ পৃথিবীর দিকে, কী হতে পারে?

छत्तीसगढ़: ठगों ने आईजी तक को नहीं छोड़ा, FB पर फर्जी आइडी बना लोगों से मांगे पैसे

कर्नाटक: पांच करोड़ का लाल चंदन जब्त, मुख्य तस्कर फरार

बहन का नग्नतावाद से परिचय-5

कोरोना: तीसरी लहर को लेकर BMC की तैयारियां तेज, बच्चों के डॉक्टरों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

सलमान या शाहरुख, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगा राज? फिल्मी कैलेंडर बुक, जानें कब किसकी फिल्म होगी रिलीज

WhatsApp Pay के हुए दो करोड़ यूजर, दोगुना करने की मिली मंजूरी

友情链接