2023-09-21 21:31:48
दिल्ली छोड़ जालंधर लौटीं गुरमेहर, रेप की धमकी मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR
डीयू के रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने अब खुद को कैंपेन से अलग कर लिया है. मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर गुरमेहर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'मैं खुद को कैंपेन से अलग कर रही हूं,दिल्लीछोड़जालंधरलौटींगुरमेहररेपकीधमकीमामलेमेंपुलिसनेदर्जकी आप सभी का शुक्रिया, मुझे जो कहना था वो कह चुकी हूं'.इस बीच, गुरमेहर दिल्ली छोड़कर अपने घर जालंधर लौट रही हैं. उनकी मां ने इसकी पुष्टि की है. गुरमेहर को रेप की धमकी के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.गुरमेहर ने छात्र लेफ्ट संगठन आईसा की ओर से निकाले जाने वाले मार्च के लिए छात्रों को शुभकामना दी और कहा मार्च में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जमा हों और ये कैंपेन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए है'. साथ ही अपने विरोधियों को जवाब देते हुए गुरमेहर ने लिखा 'जो लोग भी मेरे साहस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि मैंने उसके कहीं ज्यादा हिम्मत दिखाई'. अपने अगली ट्वीट में उन्होंने लिखा 'ये पक्की बात है कि आगे से कोई भी हिंसा और धमकी देने से पहले दो बार जरूर सोचेगा'.करगिल युद्ध में शहीद हुए जवान मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने अपने ट्विटर अकाउंट से. ट्विटर पर गुरमेहर ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी है जिसमें वो बेहद हल्के अंदाज में कॉफी पीती नजर आ रही हैं. फेसबुक पर भी गुरमेहर ने अपना संदेश दिया है और अपनी प्रोफाइल पिक्चर को बदल लिया है. I'm withdrawing from the campaign. Congratulations everyone. I request to be left alone. I said what I had to say.. (1/2)The campaign is about students and not about me. Please go to the March in huge numbers. Best of luck.ABVP के मीडिया संजोयक साकेत बहुगुणा ने भी दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर गुरमेहर कौर को मिली धमकी के मामले में कार्रवाई की मांग की है. अपने पत्र में बहुगुणा ने कहा कि ABVP का इससे कोई लेना-देना नहीं है.दरअसल गुरमेहर कौर पिछले पांच दिनों से . रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी. गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.