टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का आज ग्रैंड फिनाले है. शो को आज अपना विनर मिल जाएगा.फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इस साल खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के सिर सजेगी. लेकिन ग्रैंड फिनाले एपिसोड ऑन एयर होने से पहले ही शो के विनर का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.खतरों के खिलाड़ी 12 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. टॉप 5 में तुषार कालिया,इसकंटेस्टेंटनेजीताखतरोंकेखिलाड़ीशोविनिंगकारकीचाबीकेसाथफोटोवायरल रुबीना दिलैक, फैसल शेख, मोहित मलिक और जन्नत जुबैर ने जगह बनाई है. वहीं, कनिका मान शनिवार के एपिसोड में फिनाले की रेस से बाहर हो गईं. अब टॉप 5 में से किसी एक के सिर खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर का खिताब सजेगा.खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी? ये सवाल हर किसी के मन में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 12 के टॉप 2 फाइनेलिस्ट तुषार कालिया और फैसल शेख बने हैं. वहीं, इंटरनेट पर वायरल खबरों के मुताबिक, कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने खतरों के खिलाड़ी 12 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है.दरअसल, सोशल मीडिया पर तुषार कालिया की एक फोटो वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में तुषार के साथ खड़ा एक लड़का एक बड़ी कार की चाबी का कटआउट पकड़े हुए देखा जा सकता है. सभी जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर को प्राइज मनी के साथ एक चमचमाती हुई कार भी मिलेगी, इसलिए इस वायरलतस्वीर के आधार पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तुषार कालिया ही खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बने हैं. congratulations For Winning The Tittle of 🎉🏆💥🙌🏻 , , , & Well played You all really Too good 🎉💥 सोशल मीडिया पर तो तुषार कालिया को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. हालांकि, अब रोहित शेट्टी का शो किसने जीता है, इसका खुलासा आज के एपिसोड में हो जाएगा. & Confirmed WON कहा जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 12 की ट्रॉफी जीतने वाले को 20 से 30 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जायेगी. इसी के साथ विनर को एक चमचमाती कार भी मिलेगी. बस कुछ ही घंटों का इंतजार बाकी है. आज रात को आपको पता चल जाएगा कि आखिर इस सीजन को किस कंटेस्टेंट ने अपने नाम किया है.वैसे आप किसे KKK12 का विनर बनते देखना चाहते हैं?
(责任编辑:8th क्लास रिजल्ट 2023)