当前位置:首页 >अदानी एंटरप्राइजेज शेयर प्राइस >प्रयागराज हिंसा के 22 दिन बाद SSP अजय कुमार हटाए गए, यूपी में 21 IPS का ट्रांसफर

प्रयागराज हिंसा के 22 दिन बाद SSP अजय कुमार हटाए गए, यूपी में 21 IPS का ट्रांसफर

10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के 22 दिन बाद आखिर एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार को हटा दिया गया. उन्हें अब लखनऊ सीबीसीआईडी का एसपी बनाया गया है. अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है.उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए 21 आईपीएस का ट्रांसफर कर दिया है. आदेश के तहत मुजफ्फरनगर,प्रयागराजहिंसाकेदिनबादSSPअजयकुमारहटाएगएयूपीमेंIPSकाट्रांसफर सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में पुलिस कप्तानों का ट्रांसफर किया गया है. मालूम हो कि इससे पहले 25-26 जून को 32 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया था.जारी आदेश के तहत रोहन पी बोत्रे को एस गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, आकाश तोमर को एसपी गोंडा, राम बदन सिंह को डीसीपी नोएडा कमिश्नरेट, विपिन ताड़ा को एसएसपी सहारनपुर, गौरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनीत जैसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर, दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर, इला मारन जी को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्रा एसपी मिर्जापुर, बीबीजीटीएस मूर्ति को एसपी कासगंज, आदित्य लंगेह को एसपी अमरोहा, अजय कुमार सिंह को डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर, धर्मवीर को सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी मेरठ, संजीव त्यागी को एसपी इंटेलिजेंस अयोध्या, विजय ढुल को डीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और राहुल राज को डीसीपी लखनऊ कमिश्नर रेट बनाया गया है.

(责任编辑:लाइव क्रिकेट आईपीएल)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读