当前位置:首页 >आज कितना तापमान है >पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का एक और ऑपरेटिव अरेस्ट, तीन हैंड ग्रेनेड बरामद, तीन दिन में तीसरी गिफ्तारी

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का एक और ऑपरेटिव अरेस्ट, तीन हैंड ग्रेनेड बरामद, तीन दिन में तीसरी गिफ्तारी

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थितखालिस्तान टाइगर फोर्स (के.टी.एफ.) आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मॉड्यूल के एक ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया है.पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने उसकी कार से तीन हैंड ग्रेनेड और 2 पिस्टल बरामद की हैं. 60 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.यह आतंकवादी मॉड्यूल कैनेडा-आधारित आतंकवादी/गैंगस्टर अरशदीप सिंह उर्फ अर्श डाला की तरफ से चलाया जा रहा है,पंजाबमेंआतंकीमॉड्यूलकाएकऔरऑपरेटिवअरेस्टतीनहैंडग्रेनेडबरामदतीनदिनमेंतीसरीगिफ्तारी जो KTF के कैनेडा स्थित प्रमुख हरदीप सिंह निझ्झर का नजदीकी साथी है. गिरफ्तार शख्स की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हीरा निवासी जुझार नगर बठिंडा के तौर पर हुई है.पुलिस ने चमकौर साहिब इलाके से हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो दिन पहले इसी मॉड्यूल के दो गुर्गों वीजा सिंह उर्फ गगन उर्फ गग्गू और रणजोध सिंह उर्फ ज्योति को गिरफ्तार किया था. इससे पहले फिरोजपुर पुलिस ने आरिफके गांव में धान के खेतों में एके- 47 असाल्ट राइफल समेत दो मैगजीने और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. ये हथिरयार वीजा सिंह और रणजोध सिंह तक पहुंचने थे.डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब से मिली जानकारी के आधार पर मोगा पुलिस ने कोटकपूरा- बाघापुराना रोड पर नाका लगाया और दोषी हरप्रीत हीरा को काबू किया, जो कि अपनी सफ़ेद रंग की हुंडयी औरा कार, रजिस्ट्रेशन नंबर पी. बी. 03- बीएफ-1462 पर अमृतसर जा रहा था।डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान हरप्रीत ने कबूला कि वह अर्श डाला के करीबी साथी अमनदीप सिंह उर्फ बब्बू के इशारे पर अमृतसर में हैड ग्रेनेड और हथियारों की खेप पहुंचाने जा रहा था. अमनदीप अभी होशियारपुर जेल में बंद है.एसएसपी मोगा गुलनीत सिंह खुराना के मुताबिक दोषी हरप्रीत ने बताया कि यह खेप अर्श डाला के मनीला स्थित साथी मनप्रीत सिंह उर्फ पीता और अमृतपाल सिंह उर्फ एमी के निर्देशों पर वीजा सिंह और रणजोध सिंह सरहदी क्षेत्र लाए थे. पुलिस ने बताया कि मनप्रीत और अमृतपाल के पाकिस्तान में आतंकवादियों के साथ तार जुड़े हुए हैं.एसएसपी खुराना ने बताया कि दोषियों ने यह भी खुलासा किया कि मनप्रीत पीता और अमृतपाल ने यह खेप मोगा में दो अज्ञात व्यक्तियों को सौंपी थी, जिन्होंने आगे उसको यह खेप अमृतसर में किसी अज्ञात स्थान पर पहुंचाने के लिए कहा था.पुलिस ने इस संबंध में हथियार एक्ट की धारा 25(6) (7)- 54- 59, विस्फोटक पदार्थ ( संशोधन) एक्ट की धाराओं 3,4,5 और 6 और गैरकानून्नी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट की धारा 13 और 18 के तहत बाघापुराना थाने में केस दर्ज कर लिया है.

(责任编辑:महासागर कितने हैं)

    相关内容
    推荐文章