Petrol-Diesel Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे, जानें पेट्रोल-डीजल का रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार मेंक्रूड ऑयल (Crude oil) की कीमत को लेकर राहत की खबर है. रूस-यूक्रेन तनावके कारण तेल की कीमतों में आया उबाल अब कम हुआ है.लगातार तीन सप्ताह तक 100 डॉलर बैरल से ऊपर रहने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) नरम होकर 100 डॉलर प्रति बैरलसे नीचे आ गए हैं.बता दें कि इससे पहले क्रूड ऑयल 7 मार्च को 14 साल के उच्चस्तर 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था. एक्सपर्ट्स केमुताबिक,कच्चातेलहुआसस्ताक्रूडऑयलडॉलरप्रतिबैरलसेनीचेजानेंपेट्रोलडीजलकारेट कच्चे तेल की भाव में नरमी सेखुदरा तेल कंपनियों पर मार्जिन दबाव कम हुआ है. भारत में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी पिछले चार महीने से देश भर मेंपेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.भारतीयपेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर आज, 16मार्च को भी पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटरहै. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली की तुलना में नोएडा में पेट्रोल-डीजल कुछ पैसे महंगाबिक रहा है.महानगरों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में बाकी महानगरों की तुलना मेंपेट्रोल-डीजल सस्ताहै. वहीं, मुंबई में पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतें महानगरों में सबसे ज्यादा हैं. बता दें कि दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुखमहानगरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पारहै. जबकि कईशहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे हैं. इसमें पोर्ट ब्लेयर, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलांग, पणजी, शिमला, लखनऊ, दिल्ली शामिल है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil)की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आपएक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP
本文地址:https://www.selvaexpress.in/news/11e599891.html
版权声明
本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。