दिल्ली: पार्क में मिला अज्ञात युवक का शव, लोग बोले- खुदकुशी की

आज का मैच2023-09-19 08:19:298
राजधानी दिल्ली के एक पार्क में अज्ञात युवक का शव मिला है. नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाना क्षेत्र में सफदरजंग मदरसे के पास स्थित पार्क में एक व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस अज्ञात शव की पहचान में लग गई है.शनिवार शाम करीब 5:00 बजे किसी व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को फोन करके सूचना दी कि एक व्यक्ति की लाश सफदरजंग मदरसे के पार्क में पड़ी हुई है. मामले की जानकारी पाते ही मौके पर दिल्ली पुलिस के जवान पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक व्यक्ति कहां का रहने वाला है और उसका क्या नाम है.फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,दिल्लीपार्कमेंमिलाअज्ञातयुवककाशवलोगबोलेखुदकुशीकी दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक कोई भी पहचान पत्र जैसे दस्तावेज मृतक के पास से बरामद नहींकिए गए हैं, मृतक व्यक्ति की उम्र 35 साल आंकी जा रही है.स्थानीय लोगों के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड ने गाड़ी की पार्किंग के लिए गेट खोल रखा था. तभी वहां पर एक व्यक्ति आया और पार्क में काफी देर तक बैठा रहा और उसके बाद उसने रस्सी का फंदा बनाकर के पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली और अब दिल्ली पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.
本文地址:https://www.selvaexpress.in/news/091a599811.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

जीभ से चूत की मालिश

इस ईद पर सलमान खान और शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर घमासान तय

गुजरात के उस 'लव जिहाद' कानून के बारे में जानें, जिस पर सरकार को हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक राहत नहीं

Apple यूजर्स को नहीं रखना होगा ड्राइविंग लाइसेंस और ID, वॉलेट में जुड़ा खास फीचर, जानिए डिटेल्स

भतीजी की कुंवारी फूली हुई चूत की चुदाई

टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएगा ये विकेटकीपर, इस वजह से मिली जगह

ना कारें बिकीं, ना स्कूटर; आखिर दिसंबर में इतनी क्यों गिरी गाड़ियों की सेल?

कठुआ, उन्नाव और सूरत रेप केस: न्यूयॉर्क में ‘जस्टिस रैली’

友情链接