जम्मू-कश्मीर: 36 पुलिसकर्मियों को समय से पहले दिया गया रिटायरमेंट, भ्रष्टाचार के लगे आरोप

 人参与 | 时间:2023-11-29 09:55:19
जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाली नीति पर काम कर रही सरकार ने 36 पुलिसकर्मियों को समय से पहले रिटायरमेंट दे दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों के तार भ्रष्टाचार से जुड़े पाए गए हैं,जम्मूकश्मीरपुलिसकर्मियोंकोसमयसेपहलेदियागयारिटायरमेंटभ्रष्टाचारकेलगेआरोप इसके अलावा ड्यूटी के वक्त इनकी तरफ से लापरवाही भी हुई है. यहां तक कहा गया है कि इनमें से कुछ पुलिस अधिकारी असामाजिक गतिविधियों में शामिल थे. ऐसे में इनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए इन्हें समय से पहले ही रिटायरमेंट दे दिया गया है.रिव्यू कमेटी ने एक जारी बयान में कहा है कि Jammu and Kashmir Civil Service Regulations के अनुच्छेद 226 के तहत इन पुलिसकर्मियों को समय से पहले रिटायरमेंट देने का फैसला हुआ है. कमेटी को जांच में पता चला है कि कई अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक तरीके से निर्वाहन नहीं कर रहे थे, कुछ के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हुए. जिन 36 पुलिसकर्मियों को समय से पहले रिटायरमेंट दिया जा रहा है, उनकी ईमानदारी पर भी सवाल उठाए गए हैं.जारी बयान में ये भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर भविष्य में और भी ऐसे अधिकारी सामने आएंगे तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर वे अपनी ड्यूटी का ठीक तरीके से निर्वाहन नहीं करेंगे, अगर लोगों का काम करने में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहेगा, अगर वे भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, तो उन सभी को भी सरकारी सेवा में बने रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.पिछले कुछ सालों में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपना रखा है. इससे पहले भी कई अधिकारियों के खिलाफ इसी तरह का एक्शन लिया गया है. आने वाले दिनों में और भी कर्मियों पर गाजगिर सकती है क्योंकि रिव्यू कमेटी के पास अभी कई और मामले लंबित हैं. 顶: 8踩: 24865