当前位置:首页 >आईपीएल मैच शेड्यूल >IPL 2020 - आरसीबी ने पिच के हिसाब से गेंदबाजी नहीं की - आकाश चोपड़ा

IPL 2020 - आरसीबी ने पिच के हिसाब से गेंदबाजी नहीं की - आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई और गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। आरसीबी की इस हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में पिच के हिसाब से बॉलिंग नहीं की।आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आरसीबी और सीएसके के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक सीएसके ने अपने स्पिनर्स का प्रयोग काफी ज्यादा किया और कई चांस मिलने के बावजूद आरसीबी के बैट्समैन उसका फायदा नहीं उठा सके।आकाश चोपड़ा ने कहा "चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार स्पिनरों से गेंदबाजी करवाई। उनकी फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही,आरसीबीनेपिचकेहिसाबसेगेंदबाजीनहींकीआकाशचोपड़ा इसके बावजूद आरसीबी 150 से ज्यादा रन नहीं बना पाई। सैम करन ने 19वें ओवर में मात्र 6 ही रन दिए और दो बल्लेबाजों को भी आउट किया।"आकाश चोपड़ा के मुताबिक जब सीएसके की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो ऐसा लगा कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो गई है। हालांकि आरसीबी ने पिच के हिसाब से गेंदबाजी नहीं की और इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा।ये भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग ने रोहित शर्मा और सौरभ तिवारी की फिटनेस का उड़ाया मजाकआकाश चोपड़ा ने कहा " ऐसा लगा कि जब सीएसके बैटिंग के लिए आई तो पिच थोड़ी खुल गई। फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई। मैच के हिसाब से ये काफी धुआंधार शुरुआत थी। अचानक ऐसा लगने लगा कि या तो पिच खराब थी या फिर गेंदबाजी खराब थी। बाद में मुझे लगा कि आरसीबी के गेंदबाजों ने पिच के हिसाब से बॉलिंग नहीं की। वो स्लोअर बॉल ज्यादा डाल सकते थे और गेंद को बल्लेबाजों से दूर रख सकते थे।"ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

(责任编辑:बुद्ध पूर्णिमा 2023)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读