आईसीसी रैंकिंग में रविंद्र जडेजा को हुआ जबरदस्त फायदा, भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया (Australian Cricket Team) और भारत (Indian Cricket Team) के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालियाटेस्ट रैंकिंग(ICC Ranking) जारी कर दी है। इस रैंकिंग में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच एवं दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टेस्ट के प्रदर्शन को भी शामिल किया गया है।भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी एवं ऑलराउंडर रैंकिंगमें फायदा हुआ है। गेंदबाजी रैंकिंग में रविंद्र जडेजा एक स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं,आईसीसीरैंकिंगमेंरविंद्रजडेजाकोहुआजबरदस्तफायदाभारतीयदिग्गजखिलाड़ियोंकोनुकसान वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों के टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं जोश हेज़लवुड तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन दो स्थान के नुकसान से नौवें और जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क तीन स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के नील वैगनर तीसरे और टिम साउदी चौथे एवं दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा छठे स्थान पर कायम हैं। टॉप 10 के बाहर न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन सात स्थान के फायदे से 21वें और श्रीलंका के दसून शनाका आठ स्थान के फायदे से 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे 10 स्थान के फायदे से 38वें, वियान मुलडर 22 स्थान के फायदे से 45वें, लुथो सिपाम्ला 23 स्थान के फायदे से 47वें और लुंगी एनगीडी सात स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में बेन स्टोक्स पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं काइल जेमिसन पांच स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क एक स्थान के नुकसान से छठे और पैट कमिंस एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 गेंदबाज1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 9082 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 8453 नील वैगनर न्यूजीलैंड 8254 टिम साउदी न्यूजीलैंड 8115 जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया 8056 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 7867 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 7818 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 7749 रविचंद्रन अश्विन भारत 76810 जसप्रीत बुमराह भारत 765टॉप 10 ऑलराउंडर1 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 4462 रविन्द्र जडेजा भारत 4283 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 4234 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 3665 काइल जेमिसन न्यूजीलैंड 2936मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 2917 रविचंद्रन अश्विन भारत2878 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 2699 कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 25810 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 250आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को जबरदस्त फायदा, टॉप 10 के बाहर चौंकाने वाले बदलाव