当前位置:首页 >टुडे आईपीएल स्कोर >Mahindra Bolero और Scorpio पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

Mahindra Bolero और Scorpio पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अपनी कई पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicle) पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. नई स्कॉर्पियो (Scorpio N) के लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा सुर्खियो में है और अब कंपनी जुलाई में कई गाड़ियों की कीमतों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप भी इस महीने कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,औरScorpioपरमिलरहाभारीडिस्काउंटदेखेंपूरीलिस्ट तो स्कॉर्पियो (Scorpio) से लेकर बोलेरो (Bolero) तक पर भारी छूट पा सकते हैं. कंपनी सबसे अधिक डिस्काउंट पुरानी स्कॉर्पियो की कीमतों पर दे रही है.कंपनी बोलेरो पर कैश डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है. हालांकि, खरीदारों को 7500 रुपये की एसेसरीज ऑफर की जा रही है. बोलेरो पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. दूसरी ओर बोलेरो नियो पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा कोई अन्य छूट नहीं मिल रही है.महिंद्रा XUV300 पर वैरिएंट के आधार पर 23,000 रुपये तक की अधिकतम नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 25000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और खरीदारों को 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट दे रही है.महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) की चुनिंदा वैरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. वहीं, 5,200 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर भी उपलब्ध है. साथ ही एक्सचेंज बोनस के रूप में 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.महिंद्रा अपनी पुरानी स्कॉर्पियों पर 1,40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है. साथ 20,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी मिल रही है. वहीं, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और स्कॉर्पियो के आउटगोइंग एडिशन पर 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.Alturas G4 पर पूरे रेंज में सबसे अधिक 2,20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. वहीं, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 11,500 रुपये तक का कॉर्पोरेट छूट भी कंपनी ऑफर कर रही है. भारतीय बाजार में थार, स्कॉर्पियो-एन और नई एक्सयूवी700 पर किसी भी तरह का ऑफर नहीं है.महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी औरZ2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में आएगी. नई Scorpio की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है,और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है.

(责任编辑:आईपीएल मैच आज का)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读