Alto K 10 Launch: बस थोड़ी देर में लॉन्च होगी नई Alto, मिलेंगे ये 5 बड़े अपडेट

作者:आज का 来源:आज का सिंह राशिफल 浏览: 【】 发布时间:2023-09-17 04:24:39 评论数:
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने लोकप्रिय हैचबैक मॉडल ऑल्टो (New Alto 2022) का नया वर्जन कुछ ही देर में लॉन्च करने वाली है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस कार के नए वर्जन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने Maruti Suzuki Alto K 10 में इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है.मारुति सुजुकी की ऑल्टो कार का यह नया वर्जन कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड रहने वाला है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इसकी बुकिंग शुरू की थी. इसे मारुति सुजुकी एरीना आउटलेट या ऑनलाइन 11000 रुपये में बुक किया जा रहा है. कंपनी इसके साथ ही पुराने वर्जन Alto 800 को भी बाजार में बनाए रखने वाली है. कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इसके कई टीजर वीडियो जारी किए हैं,बसथोड़ीदेरमेंलॉन्चहोगीनईAltoमिलेंगेयेबड़ेअपडेट जिनसे इसके फीचर्स की जानकारी मिल रही है.एक वीडियो में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की झलक दिखाई गई है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है. ऐसा अनुमान है कि यह इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्जिलरी केबल को भी सपोर्ट करेगा. कंपनी ने इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है. इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है.लुक्स के मामले में नई Alto हालांकि, काफी हद तक पुराने मॉडलों की तरह ही होगी. लेकिन लीक तस्वीरों को देखें तो इसमें बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है. ये बदलाव कार के लुक को बदला-बदला दिखाने वाला होगा. नए केबिन के साथ ही इसमें अपडेटेड हेडलैम्प्स और रियर में Square-Ish Tail Lamps दिखाई देंगे. इसके अलावा Alto में फ्लैप टाइप दरवाजों के हैंडल (flap-type door handles) और पॉवर-ऑपरेटेड ब्लैक ओआरवीएम (black ORVMs) के साथ ही बड़ी रेडिएटर ग्रिल भी देखने को मिलेगी.नई ऑल्टो के केबिन में भी कई अपडेट मिलने वाले हैं. नई सेलेरियो की तरह इसमें भी विंडो और सेंट्रल लॉकिंग कंट्रोल सिस्टम टचस्क्रीन के नीचे डैशबोर्ड पर ही मिल सकता है. सेफ्टी की बात करें तो कंपनी इसमें डबल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दे सकती है. इसमें 1.0 लीटर के10सी पेट्रोल इंजन होगा, जो आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस होगा. यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों वर्जन में आ सकती है. इसका इंजन 66 बीएचपी पावर और 89 न्यूटन-मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. कंपनी इसे Std(O), LXi, VXi और VXi+ वेरिएंट में उतार सकती है.नई ऑल्टो की लंबाई 3530 एमएम, चौड़ाई 1490 एमएम और ऊंचाई 1520 एमएम हो सकती है. व्हीलबेस 2380 एमएम रहने वाला है. यानी मारुति की नई ऑल्टो पुराने वर्जन की तुलना में 85 एमएम लंबी और 45 एमएम चौड़ी होगी. इसकी माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा रहने की उम्मीद है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 04 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. मारुति सुजुकी ऑल्टो का नौवां अपडेट लॉन्च करने वाली है.

最近更新

点击排行