2023-09-18 10:45:04
राजस्थान: खेलमंत्री नाराज, CM गहलोत बोले- उनके ऊपर काम का बहुत भार है...
राजस्थान सरकार में खेलमंत्री अशोक चांदना के बयान पर भले ही तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हों लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने इसको ज्यादा गंभीरता से न लेने की बात कही है. सीएम गहलोत का कहना है कि शायद अशोक चांदना पर काम का बहुत भार है इसलिए वो ऐसी बातें कह रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि उनको इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर उनके सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए. वैसे भी वो सभी विभागों के मंत्री हैं. गौरतलब है कि कुलदीप रांका गहलोत सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं.खेल मंत्री के इस बयान के बाद से राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. क्योंकि ये पीछे कुछ दिन में चौथा मौका है जब कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम अपनी सरकार या पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है. हालांकि अशोक चांदना के बयान पर सीएम अशोक गहलोत का कहना है,राजस्थानखेलमंत्रीनाराजCMगहलोतबोलेउनकेऊपरकामकाबहुतभारहै'कुछ दिन पहले ही खेल मंत्री ने राज्य स्तर पर एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम आयोजित किया था और बिलकुल इसी तरह अब 'रूरल ओलंपिक' का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें 30 लाख लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है.उनके ऊपर काम का बहुत भार है. हो सकता है कि तनाव में आकर कुछ बयान दिया हो..इसको गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. सीएम ने कहा, 'उनसेबात करूंगा'.बता दें कि राजस्थान में गहलोत सरकार से नाराजगी का एक नया दौर अबकी बार ऐसे समय शुरू हुआ है जब राज्यसभा चुनाव होने जा रहे हैं. हफ्ते भर पहले ही डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने सीएम गहलोत को अपना इस्तीफा भेजा है. गणेश घोघरा के इस्तीफे पर प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने भी ट्वीट कर कहा था कि डूंगरपुर में कांग्रेस खत्म हो रही है. वहीं चित्तौणगढ़ के बेगू से कांग्रेस विधायक राजेंद्र विधुड़ी भी खुले मंच से अपनी सरकार की आलोचना कर चुके हैं.