भारत में तकरीबन 55 से 60प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. ऐसे में किसानों को सशक्त बनाए बिना देश का विकास नहीं किया जा सकता है. इसी के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर करने के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च की जाती रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है.इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये राशि साल में 2-2 हजार करके चार महीने के अंतराल मेंतीन किस्तों में दी जाती है.अब तक इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में तकरीबन 1.82 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. किसानों के खाते में अभी तक 10 किस्तें भेजी चुकी हैं. 11वीं का किसान बेसब्री से इतंजार कर कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार,किसानोंकेखातेमेंजल्दआएगीपीएमकिसानयोजनाकीवींकिस्तफटाफटकरलेंयेकाम मई महीने में किसी भी तारीख को किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अब सरकार की तरफ से e-KYC अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप भी उन किसानों में आते हैं जिन्होंने अभी तक इस प्रकिया को पूरा नहीं किया है तो आप इस योजना की 11वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. किसान पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड e-KYC पूरी कर सकते हें. इसके अलावा किसान किसानऑफलाइन भी इस प्रकिया को पूरी करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें नजदीकीकॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ये प्रकिया पूरी करानी पड़ेगी.- सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.- ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें.- सामने एक पेज खुलकर आएगा,वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें.- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.- ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें.
(责任编辑:गर्भावस्था लक्षण 1 सप्ताह)