当前位置:首页 >राजस्थान बोर्ड अजमेर रिजल्ट >IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिलीज कर देना चाहिए

IPL 2020 - 3 खिलाड़ी जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिलीज कर देना चाहिए

आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 12 में 7 मुकाबले जीते हैं और 5 हारे हैं। हालांकि प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के नजदीक आकर उनका प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा है। इसके बावजूद टीम के अंतिम-4 में जाने की उम्मीद है।आरसीबी के लिए सबसे खास बात ये रही है कि उनके गेंदबाजों ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। मोहम्मद सिराज,खिलाड़ीजिन्हेंरॉयलचैलेंजर्सबैंगलोरकोरिलीजकरदेनाचाहिए वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना जैसे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। इसी वजह से मोईन अली जैसे दिग्गज ऑफ स्पिनर को ज्यादा मैचों में खेलने का मौका ही नहीं मिला।कुछ खिलाड़ी इस सीजन ऐसे रहे जो आरसीबी के लिए लगातार खेले लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे भी रहे जिन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरसीबी को अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए।दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन पूरी दुनिया में अपनी रफ्तार और स्विंग के लिए मशहूर हैं। जब वो अपनी पीक पर थे तो दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को भी उनका सामना करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।हालांकि इस आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अभी तक इस सीजन उन्होंने टीम के लिए 3 मुकाबले खेले हैं और उसमें मात्र एक ही विकेट चटका पाए हैं। जबकि 11 से ज्यादा की इकॉनमी रेट से उन्होंने रन दिए हैं।डेल स्टेन के अंदर अब वो पुरानी बात नहीं रही। नई गेंद से उन्हें स्विंग बिल्कुल भी नहीं मिलती है और बल्लेबाज उनकी स्पीड से आती गेंदों का पूरा फायदा उठाते हैं। ऐसे में अब डेल स्टेन को रिलीज कर दिया जाना चाहिए।

(责任编辑:আজকের খবর)

    推荐文章
    热点阅读