रजनीकांत बोले- रितिक रोशन हैं 'काबिल' अभिनेता
作者:आज का खेल 来源:ऐलन रिकमैन 浏览: 【大中小】 发布时间:2023-09-18 22:30:40 评论数:
रितिक रोशन की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. आख़िर जब रजनीकांत जैसा सुपर स्टार तारीफ करे तो इससे ज्यादा बड़ी बात और क्या होगी. हाल ही में रजनीकांत ने रितिक की देखे और उन्हें वह बेहद पसंद आए. तमिल,रजनीकांतबोलेरितिकरोशनहैंकाबिलअभिनेता तेलुगु और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का रोशन परिवार से बहुत पुराना रिश्ता है. रितिक की पहली फिल्म बतौर बाल कलाकार 1986 आई 'भगवान दादा' थी जिसमें लीड रोल रजनीकांत ने निभाया था. इस में रितिक के पापा राकेश रोशन ने बतौर कलाकार और निर्माता इस फिल्म का हिस्सा थे. रितिक के नाना जे ओम प्रकाश ने 'भगवान दादा' का निर्देशन किया था. हाल ही में 12 दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन पर राकेश रोशन ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं.