Rainfall Alert: अभी और बरसेंगे बादल, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. इसके चलतेकई जगहों पर जलजमाव की स्थिति आ गई है. खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है. कानपुर,अभीऔरबरसेंगेबादलयूपीबिहारसमेतइनराज्योंकेलिएमौसमविभागनेजारीकियाअलर्ट लखनऊ के अलावा गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, श्रावस्ती बस्ती, महाराजगंज, बाराबंकी में जमकर बारिश हो रही है.प्रदेश में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सीएम योगी नेअधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं. सीएम नेजलभराव वाली जगहों से लोगों को सुरक्षित स्थानोंले जाने का आदेश दिया है. इसके अलावापंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , पशुपालन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने को कहा गया है.मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में हो रही है बारिश को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट किया है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 7 से 11 अक्टूबरतक बारिश जारी रहेगी. इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है. वहीं,हरियाणा में 8 और 9 औरपूर्वी राजस्थान7 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं.Isolated/scattered heavy falls & thunderstorm/lightning very likely over Uttarakhand and Uttar Pradesh during 07th–11th; Haryana on 08th & 09th; East Rajasthan during 07th-09th and West Madhya Pradesh during 07th-10th; East Madhya Pradesh on 07th & 11th October, 2022. रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 07 से 11 अक्टूबर तक बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में07,09 और 10 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.वहीं, 9 से 11 अक्टूबर कोदक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना बन रही है. 07 अक्टूबरको अंडमान और निकोबार, 8 और 9 अक्टूबर कोपश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है. वही,9 और 10 अक्टूबरको ओडिशा और बिहार में भारी बारिश हो सकती है.आईएमडी के एक अन्य ट्वीट के मुताबिक07 से 11 अक्टूबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 -11 अक्टूबरको नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है.