25 अगस्त को रिलीज हो रही हैं चार फिल्में, कौन देगी 'टॉयलेट' को टक्कर

अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' दूसरे सप्ताह में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन इस शुक्रवार को रिलीज हो रहीं चार अलग-अलग जॉनर की फिल्मों से इस फिल्म के कलेक्शन का झटका लग सकता है. अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' फिलहाल सौ करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. जानते हैं कैसी हैं वे फिल्में,अगस्तकोरिलीजहोरहीहैंचारफिल्मेंकौनदेगीटॉयलेटकोटक्कर जो इस फिल्म के कलेक्शन पर असर डाल सकती हैं.नवाजुद्दीन सिद्द‍िकी ये फिल्म पहले ही बोल्ड सीन के कारण चर्चा में आ चुकी है. फिल्म का सेंसर बोर्ड से हुआ विवाद भी सामने आया. ये एक क्राइम थ्रिलर है. नवाजुद्दीन इसमें लुंगी पहने एकदम देहाती अंदाज में नजर आने वाले है. ट्रेलर से पता चल रहा है कि तीन मर्डर को लेकर दो अपराधी आपस में शर्त लगाते हैं. तीन में से दो मर्डर करने वाले को शर्त जीता माना जाता है. लेकिन इसी बीच एक नया खुलासा होता है. ये फिल्म बोल्ड सीन की वजह से चित्रांगदा सिंह ने छोड़ दी थी. बाद में उनकी जगह बांग्ला एक्ट्रेस बिदिता बाग ने ली. फिल्म में सीन और डायलॉग्स दोनों ही बोल्ड हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज की ये फिल्म एक्शन से भरपूर नजर आ रही है. फिल्म में सुनील शेट्टी भी हैं. पहले ये फिल्म रितिक रोशन की 2014 में आई 'बैंग बैंग' की रीमेक बताई जा रही थी. लेकिन सिद्धार्थ ने इसका खंडन किया है. सिद्धार्थ फिल्म में एक दम सज्जन पुरुष की तरह दिखाए गए हैं जैकलीन की उनसे सगाई की चर्चा चलती है, लेकिन सिद्धार्थ का इतना सज्जन होना उन्हें पसंद नहीं आता. फिल्म में कई खतरनाक स्टंट सीन है. सिद्धार्थ के साथ-साथ जैकलीन भी स्टंट सीन करती दिखेंगी. यशराज बैनर की ये फिल्म सात निर्दोष विचाराधीन कैदियों पर है. ये कैदी जेल में रहकर अपना बैंड बनाते हैं. बाद में इनके गानों का इस्तेमाल राजनीति में चुनाव जीतने के लिए किया जाता है. इसे फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म लखनऊ सेंट्रल से मिलता-जुलता बताया जा रहा है. दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर में भी कुछ बातें एक जैसी लग रही हैं. कैदी बैंड से रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म एक गंभीर मुद्दे पर होने के कारण दर्शकों को पसंद आ सकती है. साथ ही हल्की-फुल्की कॉमेडी भी है. इसका निर्देशन इशकजादे बना चुके हबीब फैजल ने किया है. तारे जमीं पर के राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर अमोल गुप्ते फिर एक बार बच्चों पर फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म का नाम है स्निफ. इसमें उनका मुख्य किरदार सूंझने की समस्या से ग्रसित रहता है. पहले उसे किसी भी चीज की खुश्बू नहीं आती, लेकिन बाद में वह सामान्य व्यक्त‍ि से भी ज्यादा सूंझने लग जाता है. उसकी ये खूबी क्राइम रोकने में मददगार साबित होती है. फिल्म में खुशमीत गिल लीड रोल निभा रहे हैं. ये फिल्म बच्चों के लिए बेहद खास हो सकती है. बता दें कि इससे पहले अमोल गुप्ते हवा हवाई और स्टेनली का डब्बा बना चुके हैं.
本文地址:https://www.selvaexpress.in/html/554d599348.html
版权声明

本文仅代表作者观点,不代表本站立场。
本文系作者授权发表,未经许可,不得转载。

热门文章

全站热门

बल्लू की बहन

राजस्थानः मंदिर पर बुलडोजर चलाने से आक्रोश, नगर पालिका के EO और SDM के खिलाफ FIR

राष्ट्रपति चुनाव: JD(S) करेगी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन, पार्टी ने कहा- इस वजह से लिया फैसला

बगैर JEE स्‍कोर के IIT से कर सकेंगे BSc, 12वीं पास के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

तेरे घर आ रही हूँ

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 अगस्त 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं राकेश सिन्हा, राहुल को समर्थन का चैलेंज

बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच नॉन स्टॉप हवाई सेवा क्यों है खास? किसे होगा फायदा

友情链接