当前位置:首页 >न्यूज टुडे >पहले किया मां का मर्डर, फिर कनाडा के प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी, चौंकाने वाला खुलासा

पहले किया मां का मर्डर, फिर कनाडा के प्रधानमंत्री को मारने की तैयारी, चौंकाने वाला खुलासा

नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज रिवरडेल के एक्टर Ryan Grantham इन दिनों चर्चे में बने हुए हैं. इस हफ्ते रायनको अपनी मां की हत्या करने के लिए कोर्ट में सजा सुनाई गई. ब्रिटिश कोलम्बिया के कोर्ट में इस हफ्ते प्रॉसिक्यूटर्स ने रायन पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान भी बनाया था.सीबीएस के रिपोर्टर Karin Larsen के मुताबिक,पहलेकियामांकामर्डरफिरकनाडाकेप्रधानमंत्रीकोमारनेकीतैयारीचौंकानेवालाखुलासा रायन पर कोर्ट में अपनी 64 साल की मां का मर्डर करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को मारने का प्लान बनाने का इल्जाम भी लगाया गया. बताया जाता है कि RyanGrantham ने मार्च 2020 में अपनी मांBarbara Waite का मर्डर अपने टाउनहाउस वाले घर में किया था.Larsen, वीडियो कॉल के जरिएरायन की कोर्ट की सुनवाई से जुड़े थे.CBC की खबर के मुताबिक, इसके अगले दिन रायन ने अपनी गाड़ी में तीन लोडेड गन, मोलोटोव कॉकटेल,गोलाबारूद, कैंपिंग का सामान और ओटावा केRideau Cottage कामैप रखा था. इसी कॉटेज में जस्टिन और उनका परिवार रहता है. इसके बाद कथित रूप से 24 साल के रायन अपनी गाड़ी में बैठकर प्रधानमंएत्री ट्रूडो मारने निकले थे.CBC की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है किRyanGrantham ने पुलिस के बयान और कोर्ट में पढ़े जाने वाले दस्तावेज में ट्रूडो को जान से मारने की बात की है.रिपोर्टर Karin Larsen के मुताबिक, अंत में रायन ने एपीआई कार घुमाई और अपने स्कूलSimon Fraser University या वैंकूवर केLions Gate Bridge में मास शूटिंग करने का प्लान बनाया. हालांकि उस रात उन्होंने वैंकूवर कीपुलिस को खुद को सौंप दिया और पुलिस अफसर से कहा, 'मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है.'मार्च 2022 मेंRyanGrantham को अपनी मां के कत्ल का दोषी पाया गया था. 15 जून 2022 को कोर्ट ने उन्हें मर्डर के लिए सजा सुनाई. सजा की सुनवाई के दौरान रायन ने अपने किए के ले कोर्ट के सामने माफी मांगी. उन्होंनेकहा, 'मैं अपने एक्शन की सफाई नहीं दे सकता. इसे लेकर मेरे पास कोई बहाना नहीं है. मुझे यह सोचकर दर्द होता है कि मैंने कितनी बुरी तरह अपनी जिंदगी को बर्बाद कर लिया है. इतना भयानक काम करने के बाद सॉरी कहना बेकार लगता है, लेकिन फिर भी मैं कहना चाहता हूं कि मैं शर्मिंदा हूं.' रायनके वकीलChris Johnson ने कहा कि एक्टर ने जो कदम उठाए उनमें उनकी मेंटल हेल्थ का बड़ा हाथ था.साल 2019 में RyanGrantham को नेटफ्लिक्स के फेमस शो Riverdale मेंJeffery Augustine नाम के किरदार में देखा गया था. जेफ्री ही आर्ची एंड्रूजके पिता फ्रेडएंड्रूज का कत्ल करता है. इसके अलावा रायन को 2012 में आई फिल्मBecoming Redwood और2010 में आई फिल्मDiary of a Wimpy Kid में देखा गया था.

(责任编辑:लाइव न्यूज़ आज तक)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读