बूस्टर डोज के फायदे

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बताया है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम के

जोफ्रा आर्चर ने बताया कि पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों की रणनीति क्या थी 

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बताया है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम के गेंदबाजों की रणनीति क्या थी। इसको लेकर लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 16वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के बाद भारतीय टीम पर काफी सवाल उठने लगे हैं। जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में खासकर काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और शुरुआत से ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,जोफ्राआर्चरनेबतायाकिपहलेटीमुकाबलेमेंइंग्लैंडकेगेंदबाजोंकीरणनीतिक्याथी ये भी पढ़ें: दो बड़े बदलाव जो दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैंजोफ्रा आर्चर के मुताबिक इंग्लैंड ने हर भारतीय बल्लेबाज को सीधी गेंद करने की कोशिश की। क्योंकि हम ज्यादा बाउंड्री नहीं लगाने देना चाहते थे। ये भी पढ़ें: एविन ल्युईस और शाई होप की जबरदस्त पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरे वनडे में हासिल की जीत

访客,请您发表评论:

网站分类
热门文章
友情链接

© 2023. sitemap